खंडवा में दो माह से अधिक समय से जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशासन ने धनी गिफ्ट सेंटर में रखी पीओपी की मूर्तियाँ और गोदाम को सील कर दिया।