कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत सेमई में हाई कोर्ट के आदेश पर सरपंच पद का चुनाव शून्य घोषित किया और अशोक शर्मा को सरपंच पद से हटाया गया जिसके बाद आज 28 मई को कार्यवाहक सरपंच चुनने की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे संपन्न हुई।18 पंचो ने मतदान कर लालसिंह धाकड़ को कार्यवाहक सरपंच चुना गया। लालसिंह धाकड़ को 14 मत प्राप्त हुए वही प्रतिद्वंदी लक्ष्मी नारायण को सिर्फ 4 मत मिले।