गांव कुतबापुरा के रहने वाले रिटायर्ड मैथ लेक्चरर राजेंद्र यादव ने कहा कि वह शहर के सेक्टर-1 के फेस टू में नया मकान बना रहे हैं। इस दौरान वहां पर उनको ईंटों की सप्लाई करने वाला व्यक्ति मिल गया। उसने कहा कि उसके पास अच्छी ईंटें हैं। जिनकी क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है तथा सस्ते दाम पर लगा देंगे। उसने जब लेक्चरर को ईंटें दिखाई तो लेक्चरर को ईंट पसंद आ गई।