कालपी में यमुना नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, वही फ्लड कंट्रोल रूम बेतवा नहर खंड प्रथम, उरई के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे तक यमुना का जलस्तर 108.74 मीटर दर्ज किया गया, यह खतरे के निशान 108 मीटर से एक मीटर से कम है, कालपी क्षेत्र के गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, पड़री, रायड़ दिवारा समेत 6 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है।