बढेगा रावण का कद पुतले का अंतिम आकार, दस सिर बनकर तैयार कसरावद नगर मे दो अक्टूम्बर को रावण दहन होगा। पहली बार दस सिर का रावण करेगा अट्टहास रावण के पुतले को दिया जा रहा अंतिम आकार मेला मैदान के पास रावण के पुतले को अंतिम रूप देते कलाकारों का कहना है कि दस सिर जोडने के बाद रावण का पुतला दहन के तैयार हो चुका है। विजयादशमी पर्व के अवसर पर रावण के पुतल