जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित मैसर्स लक्ष्मी नारायण के संचालक के गोदाम से नगाड़ा सांचा और आठ बोरी लास्टिक के रस्सी चोरी करने वाले चार नाबालिग लड़कों को बुधवार को बाल सुधार गृह भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह पूर्व ब्यापारी के गोदाम से नगाड़ा सांचा और आठ बोरी लास्टिक के रस्सी की चोरी की घटना समाने आई थी। जांच में चार लड़को ने संलिप्तता स्वीकार की।