सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस ने भपटियाही थाना अंतर्गत क्षेत्र में गुरुवार की सुबह समय करीब 6:00 बजे S S B के साथ संयुक्त छापामारी के दौरान सिमरी स्पर संख्या 1910 के पास नदी किनारे झाड़ियां में 55 kg 900 ग्राम गांजा बरामद किया । इसकी जानकारी देते हुए सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस ने बताया कि उक्त सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। को लेकर अग्रिम कार्रवाई की