पीपलू नाथड़ी सड़क मार्ग स्थित भोपता नाला में लगातार उफान के साथ तेज बहाव से बरसाती पानी बह रहा है।इसके चलते आमजन को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मंगलवार को आमजन को आने-जाने में ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेना पड़ रहा है।लोग ट्रैक्टर ट्राली में अपनी बाइक सहित अन्य सामान रखकर रपट को पार कर रहे हैं।