क्वारब सुधारीकरण संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों ने मंगलवार को नगर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। क्वारब डेंजर जोन के स्थाई समाधान को लेकर आधुनिक तकनीक का उपयोग करने की मांग उठाई। शाम करीब 05 बजे समिति संयोजक विनय किरौला ने कहा कि पहाड़ और मैदान को जोड़ने वाले क्वारब मोटर-मार्ग जो लंबे समय से शासन की उदासीनता के कारण एक साल बाद भी बदहाल बना हुआ है।