अब शहर की गली,सड़कों ही नहीं प्रवेश द्वारों के दिन फिरने वाले है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर हरियाली के साथ-साथ दोनों तरफ बेहतरी फुटपाथ व राजस्थानी पत्थरों के तराशे गए गमले नजर आएंगे। जो कि शहर की स्वच्छता व सुंदरता को पंख लगाने में सहयेागी होंगे। इसी कड़ी में सोमवार को विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने शुभ आरम्भ किया।