जिले में बदलते मौसम का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा के मुताबिक ओपीडी में आने वाले करीब 70 फीसदी मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से जूझ रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि मौसम में अचानक आ रहे उतार-चढ़ाव से खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।