उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की बाठेडा कला पंचायत में विकास कार्यों की स्वीकृतिया होने पर बुधवार शाम 5 बजे ग्रामीणों विधायक उदय लाल डांगी का आभार व्यक्त करते हुए भव्य स्वागत किया। बाठेड़ा कलां, ऊंकार, आंबा रेत, आंबा का वेला, पिडोलिया, राताखेत आदि गांवों के ग्रामीणों ने विधायक डांगी का पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।