अवैध शराब निर्माण के लिए ले जा रहे हैं भारी मात्रा में स्पिरिट को बारुण पुलिस ने पकड़ा है।थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि सतुआही गांव के सामने पटना कैनाल नहर सड़क से एक पिकअप वाहन से 1560 लीटर स्पिरिट और 36 लीटर बीयर बरामद किया गया, साथ ही इसमें लिप्त खजूरी फॉर्म के महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।