रायसेन। मंगलवार को रायसेन जिले की विभिन्न नदियों के उद्गम स्थलों से पवित्र जल एकत्रित कर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद सिंह पटेल को समर्पित किया। इस जल में बेतवा, धसान, बेबस, बीना, पलकमती, बारना और तेदुनी नदियों का पवित्र जल शामिल रहा।