राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सिवनी जिले में आगामी 13 सितम्बर को वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सिवनी जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान सतीश चंद्र राय ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया।