थाना क्षेत्र के नवधन गांव में पुलिया से नहर में गिरे गांव निवासी राकेश उपाध्याय (45) की डुबने से मौत हो गई। वह पुलिया पर बैठकर आराम कर रहे थे। इस बीच अचानक गिर गए और सर में चोट लगने से पानी से बाहर नहीं आ सके। पास में उनका चप्पल देखने पर शक के आधार पर खोजबीन शुरू हुई। नहर से उनका शव बरामद हुआ।