हसपुरा प्रखंड के अनुसूचित जाति टोला में कैम्प की तैयारी को लेकर मंगलवार को विकास मित्रों ने धुसरी पंचायत के गिरधारी बिगहा , जैतपुर के महुंआड़ ,पीरू के पाण्डेय विगहा, डुमरा के प्रयाग विगहा ,,पुरहारा के पुरहारा, डिण्डीर के सरदवन विगहा मल्हारा के शाहपुर राजवंशी टोला में सर्वै का किया गया। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि विकास मित्र सर्वे का कार्य कर रहे है