गोड्डा सड़क किनारे नहर में फेंका गया दूषित पदार्थ ग्रामीणों में आक्रोश, मवेशियों व फसलों पर संकट गोड्डा : कुरमन से पैरडीह पंचायत भवन जाने वाले रास्ते पर उस मंगलवार सुबह 6:00 बजे हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे स्थित नहर में डेनराइट जैसी गंध वाला दूषित केमिकल बहा हुआ पाया गया। तेज़ दुर्गंध से मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों और राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया।