पूरनपुर ब्लॉक कार्यालय में एपीओ (सहायक विकास अधिकारी) और टीए (तकनीकी सहायक) के बीच कहासुनी का मामला हंगामे में बदल गया। जानकारी के अनुसार एपीओ ने सभी तकनीकी सहायकों को बुलाकर उनकी फाइलों की त्रुटि सुधारने की बात कही थी। इस पर टीए समय पर कार्यालय पहुंच गए, लेकिन आरोप है कि घंटों इंतजार कराने के बाद भी एपीओ ने फाइलें उपलब्ध नहीं कराईं हुआ हंगामा।