रतलाम जिले के अंगेठी बड़ौदा गांव में (गुरुवार) को मलेनी नदी पर बने पुल की रेलिंग पर फोटो खिंचवाते समय 17 वर्षीय किशोरी नदी में गिर गई थी। जो की पल्दूना गांव से अपने छोटे भाई के साथ खुद बाइक चलाकर माताजी मंदिर दर्शन करने आई थीं। बता दे की रिमझिम बारिश के बावजूद शुक्रवार 3:00 तक भी किशोरी का पता नहीं चला बता दे की अगेठी और बड़ौदा के बीच सर्चिंग जारी है।