दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित गुदरी बाजार में मंगलवार को दिन के 11 बजे जमकर हंगामा और मारपीट की घटना हुई। बताया जा रहा है कि बाजार में स्थाई दुकानदार और ठेला लगाने वालों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हो गई। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि ठेला वाले उनकी दुकानों के आगे दुकान लगा देते हैं।