वरला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेंधवा रोड पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हथियारों की खरीद और उपयोग से जुड़े सुराग मिल सकें। वरला पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक उमटी से सेंधवा की ओर हथियार लेकर जा रहे हैं।