टड़ियावां थाना क्षेत्र के सड़िला गांव निवासी रामतीर्थ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा रवि कुमार अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से बवाना में रहता था और वह 26 अगस्त से लापता हो गया है। जिसकी शिकायत उन्होंनो वंहा भी की है और आज यंहा टड़ियावां थाने पर भी की है।वही लापता हुए रवि कुमार की पत्नी ने बताया कि उनके पेट में दर्द हो रहा था जिसकी दवा लेने वो गए थे।