गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद जी ने ग्राम पापरा में भवन जिर्णोधार मरम्मत कार्य 03 लाख, ग्राम बुंदेली में कला मंच कक्ष निर्माण 03 लाख एवं ग्राम भीमकन्हर में शेड निर्माण आदिवासी भवन के सामने04.94 लाख,शेड निर्माण बाजार चौक के सामने 05 लाख रुपए के विकास एवं निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।