मादा तेंदुआ बलराम गोटी की बाड़ी में लगाए गए जाली एवं तार में फंस गया था, वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी, मौके पर जंगल सफारी एवं नंदनवन के अधिकारियों को भी बुलाया गया,जहां टीम ने सुरक्षित तरीके से तेंदुआ का रेस्क्यू किया।