रजोन गांव में खेत में घास काटते समय महिला को सर्पदंश।गोड्डा। प्रखंड महागामा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रजोन थाना बलबड्डा निवासी, निखत प्रवीण (60 वर्ष), पति – मो. मोईन को गुरुवार को खेत में घास काटते समय सर्प ने डस लिया। अचानक घटना से महिला मूर्छित हो गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने भर्ती कर उपचार जारी