कोरबा में पाली-चैतुरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।