अज्ञात नंबर से शासकीय हाई स्कूल संकुल अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ी स्थल पर शा प्रा वि कामठ में पदस्थ शिक्षक आशीष यादव को पहले फोन कर धमकाया गया तथा एक लाख रुपए की मांग की तथा नहीं डालने पर किसी भी गंभीर मामले में फंसाने की क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर धमकी और नहीं डालने पर गालीया देकर अश्लील फोटो डाले।