कलानौर नगर पालिका वार्ड 16 में लगभग सभी गलियों में पानी भरा हुआ है झांझर वाला तालाब ओवरफ्लो हो चुका है पहले प्रशासन ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया है बताया जा रहा है नपा प्रशासन ने मछली पालन का ठेका भी दे रखा है कुछ वर्ष पहले यह ठेका रद्द कर दिया था लेकिन नपा प्रशासन ने इस वर्ष में मछली पालन का ठेका दे रखा है कुछ रुपए कमाने के चक्कर में पूरे कलानौर को डूबा गया।