एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत आज सोमवार शाम करीब पांच बजे हनुमाननगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुचलवाड़ा रोड निवासी शंकर लाल खटीक (44 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके मकान से 400 ग्राम अफीम, 1 किलोग्राम डोडा चूरा व 4.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हुआ है।