भांडेर थाना क्षेत्र के पटेल चौराहे पर एक कार चालक ने पैदल जा रही एक महिला में टक्कर मार दी। घटना में महिला घायल हो गई। जिसको लेकर भांडेर पुलिस ने कार के अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया हैं। बुधवार की दोपहर 03 बजे भांडेर पुलिस ने बताया कि 01 जून 2025 को घायल महिला रीना पत्नी वनमाली साहू सरसई रोड पर स्थित भटनागर वाटिका से खाना खाकर वापिस लौटकर घर जा रही थी।