इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (इमा) कानपुर शाखा ने बुधवार को 2बजे विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि आत्महत्या की रोकथाम एक साझा जिम्मेदारी है।समाज को कलंक व चुप्पी तोड़कर सहानुभूति और समझ की दिशा में काम करना होगा। हर साल करीब 7.20 लाख लोग आत्महत्या कर लेते है।