मधुबनी एसपी ने शुक्रवार दिन के 1:00 बजे विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें बताया गया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:15 में सूचना प्राप्त हुई की सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबोध राम पिता बिहारी राम साकिन सोहराय दहिवत वर्ड 11 थाना सकरी जिला मधुबनी निवासी व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही मधुबनी पुलिस (सकरी थाना( द्वारा कार्रवाई की गई है।