सतना, कोलगवां थाना क्षेत्र के हनुमाननगर नईबस्ती में रविवार को करीब रात 2 बजें शॉर्ट सर्किट होने से राजा जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का सिलाई और किराना का सामान हुआ खाक, पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया, रविवार की रात मेरे माता-पिता दुर्गा पंडाल में थे और मैं कमरे में सो रहा था, तभी अचानक पड़ोस के किशन चंद गुप्ता ने आवाज़ लगाई, कि आपके घर से धुआं निकल रहा है, और