मदरसा चिश्तिया का सालाना जलसा आज रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग मनाया गया।इस मौके पर मदरसे के बच्चों ने नात पाक, सिरते मुस्तफा और तालीमी ड्रामा पेश किया एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतलाम अंजुमन अध्यक्ष इब्राहीम शैरानी, विशेष अतिथि शहर काजी अहमद अली, जिला वक्फ सचिव सलीम कुरैशी, भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल उपाध्यक्ष मुबारिक शैरानी।