एक ड्राइवर कंटेनर गाड़ी तावडू की तरफ से लेकर आ रहा था और नूंह की तरफ जा रहा था घाटी में गाड़ी के ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पहाड़ में जा टकराई। गाड़ी आगे से छतिग्रस्त हो गई उसमें काफी नुकसान बताया जा रहा है। ड्राइवर ने मौके पर दो क्रेनो को बुला लिया है गाड़ी को सीधी करवा कर वहां से ले जाया जा रहा है।