बैराड़ थानांतर्गत बरौद रोड पर रहने वाले एक किसान के सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने वहां से नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने रविवार दोपहर 3 बजे मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टौरिया निवासी मनोज धाकड़, बैराड़ में बरौद रोड पर मकान बनाकर निवास करता है। वह दो दिन से परिवार के साथ गांव गया हुआ था।