जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों सांतू आंठू पर्व का बड़ी ही धूमधाम कें साथ मनाया जा रहा है।रामलीला मैदान सदर में भी सांतू आठू मेले का आयोजन चला है। 4 सितंबर गुरुवार 3:00 बजे मेले में लोगों का जन सैलाब देखने को मिला। महिलाओं ने झोड़ा चाँचरी का गायन किया। वहीं उत्तराखंड के जाने-माने लोग गायक गोविंद दिगारी ने भी झोडा चाचरी की सुंदर प्रस्तुति दी।