वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय दरभंगा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक साईबर दरभंगा के नेतृत्व में पु०नि० पंकज कुमार एवं अन्य के साथ एक SIT टीम गठन किया गया। गठित टिम के द्वारा मानवीय, आसुचना, संकलन तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से उक्त कांड का सफल उद्धभेदन किया गया। जिसमें इस घटना में संलिप्त अंतर जिला के दो अपराध कर्मी को दो मोबाईल के साथ रविवार गिरफ्तार किया गया है।