बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के राम जानकी तिराहा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कुशहा गाँव के रहने वाले रवि गुप्ता अपने परिवार के साथ कही जा रहे थे. राम जानकी तिराहा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो रिक्शा चालक समेत 4 लोग घायल हो गए. लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.