सोनदीपी गांव में शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टहल रहे 65 वर्षीय वृद्ध सरयू यादव बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उंसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर स्वजन के साथ घायल वृद्ध सरयू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।