चरियाव खास के रहने वाले सुनील प्रजापति ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनका मठवाल गिरी चौराहे पर एक विद्यालय है जहां बीते रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर, उसमें रखें इनवर्टर बैटरी,प्रोजेक्टर, टीवी, मॉनिटर,वाटर पंप वह स्कूल का कागजात जिसकी को चोरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी उनको सोमवार सुबह 7:30 हुई ।सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंची।