ढिबरी गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने महबूब शेख के मकान को निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। चोरों ने घर के बक्से से 3 लाख 40 हजार रुपये नगद, पलंग के नीचे से 15 हजार रुपये नगद और करीब एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे हुई, जब घर के सदस्य जागे। मामले की सूचना तत्काल कोंच पुलिस को दी।