राजगढ़ क्षेत्र की सबसे दूरदराज पंचायत देवठी मंझगांव के लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों को पिछले लगभग एक महीने से बस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है । क्योंकि यहां देवकी मझगांव से ठारू के लिए जो सड़क जाती है उसमें देवठी मंझगांव के पास सड़क का डंगा यानि सुरक्षा दीवार भारी बारिश के कारण गिर गया है । जिसके कारण वहां बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है केवल छोटी