मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम हान्दडी में फरियादिया नीलम पिता नागेश सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नागेश पिता राम सिंह सोलंकी, पिंकी पति नागेश सोलंकी,दिनेश प्रताप बहादुर सिंह मोगिया,विजेता पिता दिनेश मोगिया, विशाल पिता दिनेश मोगिया के खिलाफ केस दर्ज किया है,इस घटना में फरियादिया सहित चार लोगों के साथ मारपीट की है,