गंभीर अपराध विधेयक" पर भा.ज.पा प्रदेश प्रवक्ता, विवेक शर्मा ने मीडिया संवाद में कहां कि, राजनीतिक और अपराध के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो दोनों सदनों (राज्यसभा+ लोकसभा) के 763 सांसदों में 306 सदस्यों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और 194 पर गंभीर मामले दर्ज हैं, A.R.D एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार 150 पर महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज है।