करमा-धरमा पर्व को लेकर मंगलवार की सुबह स्नान करने गई खेसर थाना क्षेत्र के बदलचक गांव के पिंटू कापरी की 12 वर्षीया पुत्री सोनाक्षी कुमारी की समीप के ओड़खाना बांध में डूबने से मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बहन 15 वर्षीया अंशु प्रिया की फुल्लीडुर सीएससी में इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।