प्रखंड के मिर्जापुर में पोस्ट औफिस के सामने मढ़ौरा छपरा मुख्यपथ पर बुधवार की सुबह दस बजे पेड़ का बड़ा डाली टुटकर अचानक गिर गया जिससे मुख्यपथ पर चलने वाले वाहन प्रभावित हो गये । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिना किसी कारण के अचानक पेड़ की डाली टुट कर मुख्यपथ पर गिर गया बाद में वनविभाग की टीम ने पहुंचकर डाली हटवाया जिससे यातायात सुचारू हुआ।