दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आया है।इधर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा स्टेशन पर से अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे वेंडर्स को पकड़ा है।वेंडरों के पास से कोई अनुमति पत्र व वैध प्रमाण नहीं मिल सका।पकड़े गए वेंडर के विरुद्ध RPF को सौंप कर कार्रवाई कराई गई है। उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित आनंद के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।