राजकीय कॉलेज खैरथल में शनिवार सुबह 11:00 बजे महिला नीति एवं समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य पोषण और आत्महत्या रोकथाम विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर नेहा शर्मा ने करते हुए स्टूडेंट्स को अवसाद के कारण उसके लक्षण पहचान तथा बचाव के उपाय पर विस्तार से जानकारी दी। संतुलित आहार और पोषण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।